GajeraVidyabhavanKatargam
हिंदी दिवस समारोह
गर्व हमें है हिन्दी पर, शान हमारी हिन्दी है
कहते-सुनते हिन्दी हम, पहचान हमारी हिन्दी है।
हिंदी दिवस भारत के कुछ महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक माना जाता है। हिंदी दिवस का त्यौहार 14 सितंबर 1953 से मनाया जा रहा है। हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय लोगों के बीच हिंदी भाषा की जागरूकता को फैलाना है। हिंदी भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है और 1949 के केंद्रीय सभा बैठक के दौरान हिंदी को केंद्रीय भाषा के रूप में चुना गया था। मगर इसके बावजूद भारत में हिंदी भाषा को वह अहमियत नहीं दी जाती है जिसकी वह हकदार है जिस वजह से हिंदी दिवस हर साल पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है।
हमारी पाठशाला श्री. एच.जे.गजेरा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विभाग कतारगाम सूरत में १४ सितंबर को हिंदी दिवस के दिन यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जो इस प्रकार है।
कक्षा : २ , ३ ,४ के विद्यार्थियों ने काव्य गान प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया गया था।
कक्षा : ५ पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन प्रवृति का आयोजन किया गया था । जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया था।
कक्षा : ६ & ७ टोक - शो मे डॉ. सूर्यदेव आर.यादव ने हिंदी दिवस और हिंदी साहित्य के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी थी।
विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस के दिन पर उत्साह से भाग लिया था । और विद्यार्थियों को हिंदी दिवस के महत्व के बारेमें अच्छी तरह से जानकारी भी हासिल हुई थी।
कक्षा : २ ,३ ,४ ( काव्य गान )







कक्षा : ५ (पोस्टर मेकिंग, स्लोगन)







कक्षा : ६ & ७ (टोक- शो)
हर कण में हैं हिन्दी बसी मेरी मां की इसमें बोली बसी मेरा मान है हिन्दी मेरी शान है हिन्दी...