GajeraVidyabhavanKatargam
हिन्दी साहित्य पर चर्चा
" अपनी हिंदी, प्यारी हिंदी ।"
हम सब जानते हैं कि हिंदी भारत की सबसे व्यापक रूप से बोले जाने वाली भाषाओं में से एक है। भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है। वैसे तो पूरे विश्व में और हमारे देश में बहुत सारी भाषाएं बोली जाती है। उन सभी भाषाओं में से एक है हमारी हिंदी भाषा। हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा हैं। उनको लेकर हमारे विद्यार्थियों को कुछ प्रश्न है जो उन प्रश्नों के बारे में प्रो. डॉ. भावेश वी. यादव जी के साथ दिनांक २४-२-२०२२ को छात्रों नमन, कोमल और देविका ने चर्चा विचारणा किया। हिंदी साहित्य के बारे में जानकारी ली । प्रो.डॉ. भावेश सर ने बच्चों को हिंदी के साहित्य जैसे कविता , वार्ता, नाटक, पद्यवार्ता, चित्रवार्ता, सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
हिंदी में तीन प्रकार का साहित्य मिलता है गद्य, पद्य और चम्पू । जो गद्य और पद्य दोनों में लिखा जाता है, उसे चम्पू कहते हैं। हिंदी साहित्य का इतिहास चारयुग में है । आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल ,आधुनिककाल ।
