top of page
  • Writer's pictureGajeraVidyabhavanKatargam

#Better Mom from Good Mom


Good Mom होना एक माँ के लिए स्वाभाविक उप्लब्धि है, आपके कंधो पर बहुत सारी जिम्मेदारीया भी है और बच्चो के होने के बाद तो यह जिम्मेदारीया और भी बठ जाती है अक्सर parents खासकर माँ को बहुत परेशान देखा जा सकता है अपने Children के भविष्य को लेकर अगर उसके क्लास में Average Marks आते है और बच्चो के रहन सहन और उनके खाने पिने से लेकर उनका व्यवशर आदि पर माँ नजर रखती है और कभी कभी तो यह चिंता इतनी बठ जाती है कि बच्चे के लिए परेशानी भी होने लगती है उसे एक बंधन सा लगता है और हमेशा यह डर लगता है Mom डांट देगी अगर ये किया और ये नही किया तो चलिए कुछ और बात करते है इन चीजो के बारे में जो better Mom होने के नाते आपको क्या क्या ध्यान में रखनी चाहिए.

बच्चों को पनपने दे कुदरती/Keep them Learning

आप एक mom है और एक अच्छी mom होने के नाते आप इसे बांधे नहीं बल्कि उसे पनपने दै और हर बात के लिए उसे रोका टोकी नहीं करे आप बच्चे को खुद से चीजे सिखने का मौका दें और केवल उसकी guide बने और आपका बच्चा जब भी चीजो को सिखाने में कुछ mistake कर रहा है उसे सिखाऐ और बताये कि ऐसे नहीं ऐसे सही तरीका है काम को करने का|

पढाई की चिंता / Do not worry about his study

अकसर parents और खासकर Mother इस बात की बहुत चिंता करती है अगर उसके बच्चे के जोग्ध में ओैसत अंक आते है ऐसे में चिंता स्वाभाविक भी है की अगर अभी बच्चे के guide अच्छे नहीं है तो इस competition से भरे ज़माने में मेरा बच्चा बाकि बच्चों से आगे नहीं निकल पाया तो लेकिन ऐसा नहीं है आप यह सोचकर अपने लिए और अपने बच्चे से जो आपकी उम्मीदे हे उनका बोज बच्चे को दे रही है इसलिए ध्यान रखे की छोटी classes में आने वाले grade आपके बच्चे के लिए कोई खास मायने नहीं रखते है इसलिए आप उसे अच्छे grades लेन के लिए सही तरीके से प्रोत्साहित कर सकते है लेकिन उस पर किसी भी तरीके के नेतिक दबाव नहीं होना चाहिए और अपनी उम्मीदों का बोज उस पर नहीं रखे किन्तु उसे बताये की अगर वो महेनत करता है तो उसके आने वाली जिंदगी के मायने ही कुछ और होंगे और success होने के लिए सबसे अधिक मेहनत जरुरी है और ऐसा करने से वो सबसे अलग होगा उसके स्कूल में टीचर से बात करे और यह जानने की कोशिश करे की परेशानी कहा है और कहा आपके बच्चे को improvement की जरुरत है इसे सही तरिके से timing के साथ किया गया प्रयास आपके बच्चे के लिए हितकारी होगा|


रहन सहन कि चिंता / Lifestyle and childhood

आप अपने बच्चे को ideal बनाने कि चिंता न करे बल्कि study और उम्मीदों के साथ साथ उसे उसके बचपन को enjoy करने दे और उसके खेलने और अन्य रूचि के कामो जिसमे उसे अच्छा लगता है उसे करने दे और अगर खेलने से उसके कपड़े गंदे हो जाते है तो गंदे होने के डर से उसे खेलने के लिए वंचित करना या बीमार हो जाने कि बजह से उसकी शारीरिक गतिविधियों को limited करना सही नही है उसे जिन्दगी और बचपन के इस अनमोल पलो का आनंद लेने दे | क्योकि nature के सम्पर्क में आने से कुछ गलत नही होता है हा जिस जगह वो खेल रहा है उसकी साफ सफाई का ध्यान रखे और over protective होने पर आने वाले समय में बच्चे को immune system के विकास में बाधा होसकती है और हो सकता है किसी खास तरह की ALLERGY कि समस्या हो क्योकि आपने देखा होगा शहरो में रहने वाले बच्चे ग्रामी क्षेत्रो में रहने वाले बच्चोकि तुलना में प्राकृतिक चीजो के साथ अधिक सवेदनशील होते है और उन्हें किसी चीज से तो allergy भी हो जाती है क्योकि उन्होंने प्रकृति के साथ समय बिताया ही नही जबकी ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले बच्चे शहर में रहने वाले बच्चेकि तुलना से कही अधिक विकसित immune system बनाए हुए है|


खाने पिने कि चिंता /Worry about his foods

मैने देखा हर Mother बच्चे के खाने पिने को लेकर बहुत अधिक चिंता करती है जबकि ऐसा करना कोई जरूरी भी नही है आप माँ है बच्चे के लिए आपकी चिंता स्वाभाविक है इसलिए अगर आपका बच्चा खाने पिने के मामले में नखरे करता है तो आप कुछ बेहतर कर सकती है आप उसके लिए कुछ ऐसी चीजे कर सकती है जो उसे खाने में पसंद हो और वह पोष्टिक भी होनी चाहिए बच्चो के लिए घर पर ही कुछ स्नैक बना सकती है और खाने के नियमो में कुछ बदलाव ला सकती है और खाने के लिए बच्चे में इस तरीके से दिल्चस्पि पैदा करे कि बच्चे में खाने के लिए रूचि हो और आपको इस बारे में चिंता करने कि जरूरत नही पड़े और साथ ही बच्चे को समजाए कि खाने का सेहत से किस तरह जुडाव है और अच्छे खाने के क्या मायने है जैसे आप उसे बता सकते है कि खाने के मामले में नखरे करोगे तो तुम्हारे दिमाग का और सेहत का सही तरीके से विकास नही होगा तो तुम study में अच्छे नंबर कैस लेके आ पाओगे इस तरीके कि अप्रोच से आप बच्चे में खाने के लिए सम्मान और सम विकसित कर सकते है|

कुछ और चीजे जो Better Mom विकसित कर सकती है|

१. बच्चे को Social Media और Web Sites के limited use लिए प्रेरित करे और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में उन्हें बताए |

२. उन्हें सिखाए कि जब भी उन्हें किसी तरह कि उलजन या समस्या होती है तो वो उन लोगो के बारे में उनकी जिन्दगी से सीखे कि उन्हें मुश्किल हालत में किस तरीके से सामना किया था|

३. बच्चो को उन लोगो के बारे में पठने और समझने के मोका जिन्होंने अपनी जिन्दगी में महेनत करके एक अच्छा मुकाम हासिल किया हो क्योकि ऐसे में उसने बच्चे को बहुत सारी चीजे सिखने को मिलती और अपने भविष्य को सवारने कि लिए प्रेरणा भी|


518 views1 comment

Recent Posts

See All
Post: Blog2 Post
bottom of page